Telecom Sector post authorMedia Jagat 15 Oct, 2022 (1384)

क्या रिलायंस जियो, ऐयरटेल को टक्कर देने उतरेंगे अडाणी

post

Media Jagat News: अडाणी गु्रप के मालिक गौतम अडाणी अब टेलिकॉम इण्डस्ट्री में बड़ा धमाका कर सकते हैं। हाल ही में अडाणी ग्रुप द्वारा यूनिफाइड लाईसेंस लिया जाना अडाणी का टेलिकॉम बिजनेस में एन्टरी किए जाने का ट्रेलर है। अडाणी का नाम जब भी मीडिया जगत में आता है तो जेहन में एक ही विचार आता है कि अडाणी किसी नए बिजनेस में एन्टरी करने जा रहे हैं, किसी कम्पनी को खरीद लिया है या किसी कम्पनी में बड़ी हिस्सेदारी लेने जा रहे हैं। अभी हाल ही में उन्होंने मीडिया बिजनेस, सीमेंट बिजनेस, रिन्यूऐबल सैक्टर के बिजनेस में उतरे हैं। सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं के अनुसार अब अडाणी अब एक बड़े बिजनेस में उतरने जा रहे हैं, वो टेलिकॉम सैक्टर (Telecom Sector) का बिजनेस। टेलिकॉम सैक्टर में पहले ही भारत में दो बड़े प्लेयर हैं, जिनमें एक हैं अंबानी ग्रुप का जियो (JIO) टेलिकॉम और दूसरा भारती ऐयरटेल (Airtel)। अडाणी के टेलिकॉम सैक्टर में उतरने से सबसे बड़ी टक्कर इन्हीं दो कम्पनियों जियो टेलिकॉम और दूसरा भारती ऐयरटेल को मिलने वाली हैँ। 

क्या अडाणी वाकई टेलिकॉम बिजनेस में उतरने वाले हैं या नहीं, यह ऑफिशियल खबर नहीं है परंतु यह भी सच है कि किसी भी बिजनेस को करने के लिए उस सैक्टर या बिजनेस का यूनिफाईड लाईसेंस भारतीय सरकार के संबंधित विभाग से लेना होता है और सोशल मीडिया में अफवाहों का बाजार गर्म है कि अडाणी ग्रुप की सबसीडरी कम्पनी "Adani Data Network' (ADNL)  को  भारत सरकार से यूनिफाइड लाईसेंस की मंजूरी मिल गई है। हो सकता है कि कुछ समय के अंतराल के बाद यह खबर आफिशियल तौर पर अडाणी ग्रुप द्वारा दे दी जाए। अब यह अडाणी ग्रुप पर निर्भर करता है कि उसने टेलिकॉम बिजनेस करना है या नहीं। आने वाले समय में अगर अडाणी ग्रुप की तरफ से यह अनाउंसमेंट आ जाए कि हम पूरे भारत में टेलिकॉक सर्विस देने जा रहे हैं तो इसमें हैरानी की बात नहीं होनी चाहिए। अभी हाल में ही अडाणी ग्रुप की सबसीडरी कम्पनी 'अडाणी डेटा नेटवर्क' (एडीएनएल) ने स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग लिया था और अपने प्राइवेट बिजनेस के लिए 212 करोड़ रूपये में 20 साल के लिए 5जी स्पेक्ट्रम में 400 मेगाहर्ट्ज के राइट्स खरीदे थे। इस का प्रयोग अडाणी ग्रुप अपने सुपर एप्प को प्रयोग करने के लिए करने वाला है। क्या वो आने वाले समय में टेलिकॉम सैक्टर में एन्टरी करेंगे या नहीं, यह भविष्य पर निर्भर करता है। अगर ऐसा होता है तो अडाणी की कम्पनी 'अडाणी एन्टरप्राइजेज लिमिटेड' को अच्छा खासा फायदा होने के आसार हैं क्योंकि अगर अडाणी गु्रप इस सैक्टर में उतरता है तो वह बहुत ही आक्रामक रूप में काम करेगा। इसके साथ रिलायंस कम्पनी और भारती ऐयरटेल को तगड़ा कम्पीटीशन देखने को मिलेगा। वोडाफोन आइडिया की तो और भी हालत खराब होने वाली है, क्योंकि यह तो पहले से ही अपने वर्चस्व को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है और सरकार भी इसको मदद कर रही है। वोडाफोन आइडिया को छोड़ दें तो मुख्य कम्पीटीटर दो ही बचते हैं, रिलायंस जियो और भारती ऐयरटेल। कुछ भी हो, किसी भी प्रकार का कम्पीटीशन आ जाए, इसका फायदा मोबाइल चलाने वाले ग्राहकों को ही मिलेगा। क्योंकि पहले जहां 1 जीबी पूरे महीने का डाटा मिलता था, आज की तारीख में एक दिन का 2 जीबी का तक डाटा यूज करने के लिए उपलब्ध हो रहा है। अब देखना यह है कि क्या अडाणी ग्रुप टेलिकॉम सैक्टर में उतरता है या नहीं।

Adani_Group_News, Reliance_JIO_Airtel_5G_News

You might also like!