Education News post authorMedia Jagat 7 Dec, 2019 (3785)

प्रारंभिक भाषा शिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षकों का हुआ प्रशिक्षण

post

फतेहाबाद: प्रारंभिक भाषा शिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर डायट मताना में सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर में हिसार, सिरसा और फतेहाबाद जिलों के दक्ष प्रशिक्षकों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ एपीसी महावीर ने किया। 

एपीसी महावीर सिंह ने बताया कि यह प्रारंभिक भाषा शिक्षण कार्यक्रम फतेहाबाद में जुलाई माह से प्रारंभ हुआ है और अब तक इसके शानदार परिणाम देखने मिले है। उन्होंने कहा कि आप सब अब प्रशिक्षक है और आगे आपको अध्यापकों को प्रशिक्षण देना है तो आपकी भूमिका और बड़ी हो जाती है। इसमें एल.एल.एफ  से दक्ष प्रक्षिक्षको ने सभी को प्रशिक्षण मॉड्यूल के आधार पर तीसरे चरण के लिए विभिन्न गतिविधियों को प्रेक्टिकल रूप में कर के देखा गया। उन्होंने बताया कि पहली कक्षा के बच्चों के साथ अब आगे तीसरे चरण में  शिक्षक कैसे काम करेगा, इसे भी सिखाया गया। 

प्रशिक्षण के दौरान फतेहाबाद के खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार शर्मा ने सभी को प्रोत्साहित किया। उन्होंने संबोधित करते हुए बताया कि फतेहाबाद में कक्षा एक मे इस  कार्यक्रम के होने से बहुत बदलाव देखने को मिले है। अब कक्षा एक के बच्चे बेहतर ढंग पढऩे लगे है। उन्होंने बताया कि शिक्षक भी बहुत मेहनत से काम कर रहे है और एल.एल.एफ. की टीम का अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। प्रशिक्षण शिविर में एलएलएफ से जिला समन्वयक दीनदयाल शर्मा, जितेंद्र नेगी, दीपचंद और प्रक्षिक्षक हेमराज ने सभी को शिक्षण के गुर सिखाए। एलएलएफ की टीम में गुलाब, गिरधारी, अमित, कमल, बलबीर ने भाग लिया और प्रशिक्षण कैसे करना इसके गुर सीखे।

#Samagra Shiksha News, #LLF News, #LLF Master Trainers Training Camp, #Fatehabad News, #Haryana News, #Latest Hindi News

You might also like!