Political News post authorMedia Jagat 18 Mar, 2019 (3888)

बेटियों को संस्कारी और शिक्षित करके विदा करना ही सबसे बड़ा दहेज - मंजू बाजीगर

post

रतिया: महिला आईटी सैल की जिला प्रधान व कांग्रेस पार्टी की युवा नेत्री मंजू बाजीगर ने एक बार फिर रतिया हल्के की जनता से किया अपना वायदा निभाया। उन्होंने हल्के के गाँव जल्लोपुर में वीरभान की सुपत्री की शादी समारोह में शिरकत  की  तथा नवविवाहित जोड़े को 1100 रु शगुन और उपहार भेंट किया।

उन्होंने कहा कि अगर हम अपनी बेटियों को अच्छे संस्कार और उच्च शिक्षा देंगे तो हमे उन्हें दहेज देने की जरूरत नही पड़ेगी। उन्होंने कहा कि अगर बेटियां पढ़ लिख कर और संस्कारी बनकर दूसरे घर जाएगी तो उन्हें किसी पर निर्भर नही होना पड़ेगा और उन्हें समाज मे पूरा मान सम्मान भी मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि इसे राजनीति जोड़कर नही देखना चाहिए। यह एक तरह की समाज सेवा है और हल्के की बहनों के प्रति उनका प्यार भाव है। वह उसे हमेशा करती रहेगी। गौरतलब है कि मन्जू बाजीगर कांग्रेस की युवा नेत्री हैं और हल्का रतिया से अपनी  टिकट की  प्रबल दावेदारी कर रही हैं।  इस मौके पर वर-वधु पक्ष के अनेक लोग उपस्थित रहे ।

Congress Leader Manju Bazigar News, Fatehabad News, Haryana News, Latest Hindi News

You might also like!