post authorMedia Jagat 17 Apr, 2020 (1752)

एसएसए पंजाब ने मास्टर कैडर हेतु भर्ती प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ाई

post

चण्डीगढ़ : सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए), पंजाब सरकार ने मास्टर कैडर के विभिन्न पदों पर आवेदन करने की ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। पंजाब सरकार ने सर्व-शिक्षा-अभियान-(एसएसए) के तहत जो अंतिम तिथि बढऩे का नोटिस जारी किया है, उसके अनुसार इन पदों पर आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवारों को एक और मौका मिल गया है। 

गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना ने जहां पूरे विश्व समेत भारत देश को अपनी चपेट में लिया हुआ है, वहीं इसके परिणाम स्वरूप पूरे देश में लॉकडाउन के चलते सभी तरह के व्यापार, संस्थान, सरकारी संस्थान, शिक्षण संस्थान भी पूरी तरह से बंद है। जिसका विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विभागों  में सरकारी नौकरी / भर्ती प्रक्रिया / भर्ती परिणामों / नौकरी के लिए ली जाने वाली भर्ती परीक्षाओं पर भी पड़ा है। इसके चलते सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) में मास्टर कैडर के तहत विभिन्न विषयों के अध्यापकों के लिए होने वाली भर्ती प्रक्रिया को भी आगे बढ़ा दिया है। 

देश में बहुत बड़ा बेरोजगार युवा वर्ग 10वीं पास, 12वीं पास, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, इंजीनियरिंग डिग्रीधारी, डिप्लोमाधारक जहां सरकारी नौकरी की तलाश में भटकता रहता है, वहीं अब लॉकडाउन के चलते इसका बुरा असर सरकारी भर्तियों पर भी पड़ा है। 

Best Online Jobs Portal for 
क्या आप सरकारी नौकरी-खोज रहे हैं?
हमारे पोर्टल नौकरी-खोज-डॉट-कॉम पर आएं तथा खोजें बेहतर नौकरी 

पंजाब सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के तहत गत दिनों मास्टर कैडर के तहत हिन्दी भाषा पढ़ाने वाले 40 अध्यापकों, सोशल सांईस के 52 पदों, पंजाबी भाषा के 60 पदों, गणित भाषा के 450, साईंस भाषा के 700 तथा अंग्रेजी भाषा पढ़ाने वाले 880 अध्यापकों सहित कुल 2182 पदों के लिए भर्ती का नोटीफिकेशन जारी किया गया था। इसके लिए आवेदनकर्ता के पास ग्रेजुएट डिग्री तथा बी.एड. की डिग्री होना अनिवार्य शर्त रखा गया और केवल 18 से 37 आयु वर्ग के अभ्यर्थी ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अब कोविड-19 के चलते भर्ती की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 05 मई 2020 किया गया है। एसएसए के अनुसार 15 अप्रेल 2020 की तिथि तक योग्य उम्मीदवार एसएसए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन लिंक पर आवेदन करके अपने दस्तावेज तथा विवरण विभाग को निर्देशित किया गया था, जो कि कोविड-19 के चलते आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 06 मई 2020 कर दिया गया है। जिसके लिए विभागीय पत्र भी जारी कर दिया गया है।  


Punjab SSA Recruitment 2020

Detail Notification


Warning: Undefined variable $newsData in /home2/mediagig/public_html/job-detail-page.php on line 75

Warning: Trying to access array offset on value of type null in /home2/mediagig/public_html/job-detail-page.php on line 75

You might also like!