Dharmik News post authorMedia Jagat 5 Oct, 2022 (1270)

शरद पूर्णिमा पर अग्रोहा धाम में 39वां विशाल वार्षिक मेला 9 अक्तूबर को : नेहा मित्तल

post

फतेहाबाद : अग्रोहा विकास ट्रस्ट की जिला अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सामाजिक विकास समिति की राष्ट्रीय महासचिव नेहा मित्तल के अनाजमण्डी स्थित प्रतिष्ठान पर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अग्रोहा धाम में लगने वाले वार्षिक मेले की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। 

बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती नेहा मित्तल ने बताया कि अग्रोहा धाम में शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर 9 अक्टूबर को 39वां विशाल वार्षिक मेला आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए तैयारियां जोरों से चल रही हैं। उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर को प्रात: 5:00 बजे शक्ति सरोवर स्नान, 7:00 बजे सभी मंदिरों में आरती, 8:00 बजे महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा, 9:00 बजे छप्पन भोग व अनेकों सवामणी का प्रसाद लगेगा, 10:00 बजे से भंडारा आरंभ होगा व 11:00 बजे महाराजा अग्रसेन जी का ध्वाजारोहण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद 12:00 बजे राष्ट्रीय जरनल बॉडी की मीटिंग होगी तथा दोपहर 2:00 बजे मुख्य कार्यक्रम जिसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व टीवी कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मेलन होगा। जिसमें देश के कौने कौने से भारी संख्या में लोग भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि अग्रोहा धाम को दुल्हन की तरह सजाया गया है। उन्होंने आमजन को आह्वान किया कि वे अग्रोहा धाम में लगने वाले इस वार्षिक मेले में बढ़चढ़ कर भाग लें तथा पुण्य के भागी बनें। इस मौके पर उनके साथ डा. सन्ध्या अग्रवाल, मंजुला मंगल, मिनाक्षी जिंदल, ललिता रानी, रीमा सिंगला, मोनिका गर्ग, शारदा बंसल व रितू जैन आदि मौजूद थे।

Neha_Mittal_News, Agroha_Dham_Mela_News, Hindi_News, Agroha_Vikas_Trust_Distrit_president_Neha_Mittal_News

You might also like!