post authorMedia Jagat 9 Feb, 2020 (1125)

जुलाई 2020 से जारी हो सकते हैं पंजाब स्टेट टी.ई.टी.-2020 के लिए आवेदन फार्म

post

अमृतसर: पंजाब स्टेट ऐजुकेशन बोर्ड की ओर से ऐसी खबर आ रही है कि पंजाब स्टेट टी.ई.टी.-2020 के लिए आवेदन फार्म कब तक जारी होने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार बोर्ड की ओर से खबर निकल कर आ रही हैं कि पंजाब स्टेट टी.ई.टी.-2020 के लिए आवेदन फार्म हेतु पंजाब स्टेट ऐजुकेशन बोर्ड जुलाई 2020 से अपना शेड्यूल जारी कर रही है। प्रवक्ता का कहना है कि 12वीं पास युवा आवेदन फार्म जारी होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं। जुलाई 2020 के अंतिम सप्ताह में पंजाब स्टेट टी.ई.टी.-2020 के लिए अंतिम तिथि रहेगी। एडमिट कार्ड भी जुलाई 2020 के अंतिम सप्ताह में जारी किये जा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार पंजाब स्टेट टी.ई.टी.-2020 की परीक्षा अगस्त के तीसरे सप्ताह में हो सकती है। परीक्षा का परिणाम सितम्बर 2020 में आने की सम्भावना है।


For More Detail :


Warning: Undefined variable $newsData in /home2/mediagig/public_html/job-detail-page.php on line 75

Warning: Trying to access array offset on value of type null in /home2/mediagig/public_html/job-detail-page.php on line 75

You might also like!