Education News post authorMedia Jagat 13 Oct, 2022 (1830)

हनुमानगढ़ में बालिका दिवस पर हुई प्रतियोगिताएं

post
post
post
post

हनुमानगढ़। एलाइन स्किल्स एड्यूटेक प्राईवेट लिमिटेड और नेहरू युवा केन्द्र, युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर सेंटर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बालिकाओं और महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सेंटर पर विभीन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जैसे रंगोली, भाषण, डांस, मेंहदी। अव्वल आने वाली छात्राओं में राजदीप को भाषण, रवीना को मेंहदी, मीनू को रंगोली में प्रथम पुरस्कार मिला। नेहरू युवा केन्द्र की तरफ से योगेंद्र ने बालिका दिवस का महत्व बताया। शिखा, तमन्ना और सुनील ने मंच संचालन किया। इसी के साथ छात्राओं ने संस्था स्टाफ के साथ मिलकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूकता रैली निकाली। संस्था निदेशक लोकेश शर्मा ने नेहरू युवा केन्द्र का धन्यवाद किया।

Balika_divas_news, Hanumangarh_hindi_news, Align_Skills_edutech

You might also like!