October 04, 2025
जिला फतेहाबाद में 15 जेबीटी बने हैड टीचर
फतेहाबाद: हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग की ओर से फतेहाबाद जिले के 15 जेबीटी को हेड टीचर के पद पर प्रमोशन दी गई है। अब 9 अक्टूबर को इन हेड टीचर्स की जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में काउंसिलिंग होगी। इसके बाद इन्हें स्कूल अलॉट किए जाएंगे। हेड टीचर के पद भरे जाने से इन स्कूलों में प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी। साथ ही स्टूडेंट्स को भी फायदा होगा। शिक्षा में भी सुधार की उम्मीद बढ़ेगी। हेड टीचर स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने में सक्षम होंगे। गौरतलब है कि जिस स्कूल में 150 स्टूडेंट होते हैं, वहीं पर हेड टीचर की नियुक्ति की जाती है। हालांकि, अभी भी कई स्कूलों में हेड टीचर के पद खाली है। साल 2019 से जेबीटी शिक्षक अपनी पदोन्नति का इंतजार कर रहे थे। अब दिवाली से पहले उन्हें प्रमोशन का तोहफा दिया गया है। डीईईओ कार्यालय की ओर से जारी की गई लिस्ट के अनुसार पदोन्नत किए गए हेड टीचर्स में 5 फतेहाबाद ब्लॉक, 3 टोहाना ब्लॉक, 3 भूना ब्लॉक, 1 भट्टू ब्लॉक और 3 रतिया ब्लॉक के जेबीटी शामिल हैं। टीचर्स के अलग-अलग संगठनों द्वारा भी प्रमोशन लिस्ट जारी करने की मांग की जा रही थी।