September 26, 2025
अग्रोहा धाम में 7 अक्टूबर को लगने वाला विशाल वार्षिक मेला ऐतिहासिक होगा- बजरंग गर्ग
जींद- वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग लेने के उपरांत अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने निजी होटल में पत्रकार वार्ता में कहा कि अग्रवाल युवक-युवतियों की शादी के लिए खाने, ठहरने बैंड-बाजे व फेरे की व्यवस्था अग्रोहा धाम में निशुल्क की हुई है। अग्रोहा धाम में युवक-युवती की शादी करवाने के साथ-साथ डेढ़ लाख रुपए का सामान साथ दिया जाता है। अग्रोहा धाम में युवक-युवतियों की शादी के लिए करोड़ों रुपए की लागत से बैंक्विट हॉल बनाया गया है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम के नेतृत्व में अग्रवाल समाज पूरे देश व प्रदेश में धार्मिक व सामाजिक कार्यों में लगा हुआ है। देश व प्रदेश के कौने-कौने में अग्रवाल समाज द्वारा मेडिकल कॉलेज, अस्पताल, स्कूल, धर्मशाला, गौशाला, मंदिर बनाकर सेवा कार्य में लगा हुआ है। देश व प्रदेश में सामाजिक व धार्मिक कार्यों में 62 प्रतिशत पैसा वैश्य समाज द्वारा खर्च किया जा रहा है और केंद्र व प्रदेशों की सरकारों को सबसे ज्यादा टैक्स वैश्य समाज दे रहा है जो हमारा फर्ज बनता है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को अग्रोहा टीलें की खुदाई का काम जल्द पूरा करना चाहिए जबकि 6 महीने से खुदाई का काम बंद पड़ा है। वैश्य समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर 30 करोड रुपए की लागत से अग्रोहा धाम में दो संग्रहालय बनाए गए हैं ताकि देश के कौने-कौने से आने वाले लोग महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी से प्रेरणा ले सकें। सरकार को महाराजा अग्रसेन जी की धर्म नगरी अग्रोहा को पर्यटन स्थल बनाना चाहिए। श्री गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में 7 अक्टूबर को लगने वाला विशाल वार्षिक मेला ऐतिहासिक होगा। जिसमें महाब्रह्माॠषि श्री जगतगुरु कुमार स्वामी, राज्यसभा के पूर्व सासंद व जीटीवी के चेयरमैन डाक्टर सुभाष चंद्रा, हरियाणा के निकाय मंत्री विपुल गोयल, पंजाब कैबिनेट मंत्री विरेन्द्र गोयल, हिसार की विधायिका सावित्री जिंदल, भजन सम्राट कन्हैया मित्तल आदि अनेकों नेता व समाजसेवी भाग लेगें। इस अवसर पर अग्रोहा धाम के प्रदेश उप प्रधान महावीर कंप्यूटर, प्रदेश महासचिव राजकुमार गोयल, अग्रोहा धाम जींद जिला प्रधान ईश्वर गोयल, वरिष्ठ उप प्रधान सुरेश जिंदल, जिला महासचिव बीएस गर्ग,सचिव सुरेश गर्ग व वीपी गर्ग, जय कुमार गोयल, युवा प्रधान नीरज गोयल, बलराज गर्ग, सुमित सिंगला, मनोज काहनोरिया,प्रमोद जैन, राजेंद्र बंसल,निरंजन गोयल, आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।